Tuesday, December 16, 2008

DDA Housing Result

नई दिल्लीः डीडीए की हाउसिंग स्कीम का ड्रॉ निकल चुका है। 5010 लोगों को डीडीए फ्लैट्स मिलेंगे। लेकिन डी डीए की वेबसाइट न खुलने का कारण बहुत से लोग अब तक भी नतीजे नहीं देख पाए हैं। हम आपके लिए पूरा रिजल्ट ले आए हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

कैसे देखें रिजल्ट

ड्रॉ का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

जब आप यहां क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक PDF फाइल खुलेगी। इस फाइल के खुलने के बाद आप अपने कीबोर्ड पर CTRL F दबाएं। आपके सामने एक छोटी सी सर्च विंडो खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम या फॉर्म ऐप्लिकेशन नंबर डालें।

अगर आप अपना नाम डालते हैं , तो एक नाम हाइलाइट हो जाएगा। लेकिन हो सकता है यह आपका नाम न हो , आपका कोई हमनाम हो। इसलिए next पर क्लिक करें और करते रहें। इस तरह आपको बारी-बारी से हर नाम हाइलाइटेड दिखाई देगा।

No comments:

Post a Comment